दिल्ली(DELHI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के शुभ अवसर पर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां सबसे पहले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री जवानों के साथ दिवाली मनाने जम्मू-कश्मीर पहुंचे है. वो शाम को सभी जवानों के साथ ये त्योहार मनाएंगे. इसे लेकर वे बेहद ही उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री के पहुंचने से जवानों में भी बेहद उत्साह और खुशी है. नौसेरा में प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने हर बार अपने इस परिवार के साथ दिवाली मनाई है. उन्होंने आगे कहा कि जवान सीमा पर डटे रहते हैं, इसी वजह से पूरा देश आराम से सो पाता है. ये जवान ही हमारे देश के सुरक्षा कवच हैं. बता दें कि प्रधनमंत्री बनने के बाद हर साल नरेंद्र मोदी जवानों के संग ही होली मनाते हैं.
Recent Comments