पटना (PATNA ) - बिहार में उपचुनाव में दोनों सीटों पर राजद को करारी हार का सामना करना पड़ा है.राजद ने पूरी ताकत झोंक दी थी.चुनाव प्रचार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी.चुनावी परिणाम जारी होने के बाद लालू यादव,राबड़ी देवी,बड़ी बेटी मीसा भारती,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभी दिल्ली रवाना हो गए.जानकारी के मुताबिक लालू की तबियत बिगड़ने के कारण सभी को दिल्ली जाना पड़ रहा है.
पटना में नहीं मनाएगी राबड़ी छठ पर्व
हालांकि लालू यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उन्हें डॉक्टरों ने पटना में एक महीने रहने की अनुमति दी थी.लेकिन लालू यादव कम समय में ही दिल्ली वापस हो गए.करीब तीन वर्षों के बाद लालू यादव पटना आये थे.दिल्ली में ही अब दिवाली मनाएंगे.छठ पर मनाने के बाद ही दिल्ली वापसी करने की कयास लगायी गयी थी.लेकिन अब दिल्ली में ही राबड़ी छठ पर्व मना सकती हैं.राबड़ी भी अभी लालू यादव के साथ दिल्ली प्रवास में हैं.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी( रांची ब्यूरो)
Recent Comments