टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एनसीबी के जोनल कमिशनर समीर वानखेडे को आर्यन केस के जांच से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब एनसीबी का एक विशेष जांच दल इस केस की जांच करेगी. बता दें कि समीर वानखेड़े पर वसूली और बॉलीवुड स्टार को टारगेट करने का आरोप लग रहा है जिसके बाद उनके खिलाफ विजलन्स जांच भी की जा रही है. इसी को देखते हुए उन्हें जांच से हटाया गया है. आर्यन ड्रग्स केस के अलावा और अन्य पांच मामलों से भी समीर वानखेड़े को जांच से हटाया गया है. इन सभी छह मामलों की जांच करने दिल्ली से एनसीबी की विशेष जांच टीम मुंबई पहुंच रही है. ये विशेष टीम आर्यन केस के अलावा नवाब मालिक के दामाद समीर ख़ान और ड्रग्स केस में गिरफ्तार अरमान कोहली के साथ-साथ अन्य तीन और मामलों की जांच करेगी. इस टीम को एनसीबी के SIT हेड और DDG ऑपरेशन संजय सिंह हेड कर रहे हैं. माना जा रहा है कि फिर से कुछ लोगों को दोबारा बयान देने के लिए बुलाया जा सकता है.