पटना (PATNA) -बिहार में आपराधिक घटनाओं में पिछले दशक के तुलना में कमी तो आई है लेकिन समय समय पर अपराधियों की धमक देखने को मिलती रहती है।हालहि में हुए पंचायत चुनाव में कई मुखिया प्रत्याशियों और जीते हुए प्रतिनिधि को अपने जान से हांथ धोना पडा. अब ताजा मामला पटना के फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र की है. जहां रामपुर फरीदपुर के मुखिया नीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई . वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार चुनावी रंजिश के कारण अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया
आक्रोशित ग्रामीण ने किया सड़क जाम
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पहले मुखिया को किसी कागज पर साइन करवाने के बहाने अपराधियों ने कार्यालय बुलाया और फिर जैसे ही मुखिया ऑफिस के पास पहुंचे, दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार करते हुए फरार हो गए. इसके बाद स्थानीयो लोग द्वारा मुखिया को अस्पताल पहुंचा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मुखिया पर हुए हमले से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. वहीं लोगों ने मुखिया नीरज कुमार के शव को उनके कार्यालय के पास रख कर रोड जाम कर दिया है. साथ ही शिवाला नौबतपुर रोड को आगजनी कर जाम कर दिया और अपराधियों की धरपकड की मांग की कर रहे है.
लोगों से थी दुश्मनी
बता दें कि नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार दूसरी बार मुखिया बने थें और लगातार रामपुर फरीदपुर के लिए विकास का कार्य कर रहे थे. इस दौरान उनकी लोगों से दुश्मनी भी हो गई थी. घटना से आक्रोशित भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर कर अपराधियों की पकड़ने की मांग कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया.
साजिश के तहत हत्या की आशंका
मृतक नीरज कुमार के परिजनों ने घटना को लेकर मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश सहित कई अन्य लोग पर आरोप लगया है. फिलहाल पुलिस लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि नौबतपुर में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य संजय वर्मा कि 2 दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं जिस अंदाज से रामपुर फरीदपुर मुखिया नीरज कुमार को गोली मारी गई है, उसी अंदाज से संजय वर्मा को भी गोली मारी गई थी. जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एक ही अपराधिक गुट ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही काफी कुछ साफ हो पाएगा.
Recent Comments