टीएनपी डेस्क(TNP DESK)-  कोरोना के बढ़ते मामले ने मुंबई में नए साल का जश्न फीका कर दिया है. कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुंबई में आज से 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू कर दी गई है. बता दें कि मुंबई में एक ही दिन में कोरोना के मामले डबल हो गए जिसके कारण ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि मुंबई पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक  होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के पार्टियों पर रोक लगा दी है. बीते दिन मायानगरी मुंबई में कोरोना के 2510 नए मामले सामने आए हैं. इसी को देखते हुए मुंबई में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ नए साल के celebration पर भी रोक लगा दी है. omicron से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है. बता दें कि अभी तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना से सामने आए हैं.

रिपोर्ट : समीक्षा सिंह, रांची डेस्क