रांची (RANCHI) : सीबीएसई का सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. आवेदन 17 जनवरी तक दिया जा सकता है. इस स्कीम का लाभ उन लड़कियों को मिलता है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इस स्कॉलरशिप के जरिए वे 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर सकती हैं.

यह है स्कीम – CBSE SCHOLARSHIP SCHEME FOR SINGLE GIRL CHILD दसवीं पास उन लड़कियों के लिए सीबीएसई की योजना है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. दसवीं में उन्हें कम से कम 60 प्रतिशत अंक मिला हो. इसके अलावा मासिक ट्यूशन फीस 1500 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. स्कॉलरशिप दो साल की होती है. पर दूसरे साल भी इसका लाभ लेने के लिए 11वींमें भी 50 प्रतिशत या अधिक अंक होना जरूरी है.

स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. होमपेज पर ही scholarship का एक टैब होता है जिसपर क्लिक करने पर स्कीम की लिंक पर जाया जा सकता है.