टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चुनाव आयोग ने अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 30 दिसंबर को एक प्रेस कान्फ्रेन्स की. यह प्रेस कान्फ्रेन्स लखनऊ में की गई. चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी के सभी राजनीतिक दल चुनाव को तय समय पर कराने की मांग की है. इससे यह माना जा रहा है कि अब ओमिक्रोन के खतरे के बीच शायद ही चुनाव को टाला जाए. चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 जनवरी के बाद किया जाएगा. चुनाव आयोग ने बताया कि बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से वोट डालने की सुविधा भी दी जाएगी. इसके साथ-साथ पोलिंग बूथों को भी बढ़ाया जाएगा. सभी बूथों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने की भी बात चुनाव आयोग ने की है.
पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ा कर 11 हजार होगी
चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए यूपी में पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी. यूपी में पोलिंग बूथों को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा. राज्य में कुल एक लाख, 74 हजार 391 बूथ होंगे. पहले जहां एक बूथ पर 1500 वोट होते थे, उसे घटाकर 1200 किया गया है. राज्य में 4030 मॉडल पोलिंग बूथ होंगे. हर विधानसभा में 10 मॉडल बूथ होंगे. सभी बूथों पर EVP में VVPAT भी लगाई जाएगी. इसके साथ-साथ चुनाव आयोग ने अन्य सुधारों का भी ऐलान किया है. इसमें वोटरों को वोटर कार्ड के अलावा अन्य आईडी कार्ड से भी वोट डालने की सुविधा दी जाएगी. मतदान के समय भी इस बार वोटरों को छूट दी गई है. इस बार मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है.
Recent Comments