टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - कोरोना की तीसरी लहर देश में अपने पैर पसार रहा हैं. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव लोगों के आकड़े डराने वाले हैं. देश के सभी राज्यों से कोरोना के बढ़ते मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना एक्टिव लोगों की संख्या एक बार फिर लाख के ऊपर चली गई है. जो सभी के बीच चिंता का विषय बना हुआ हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 27 हजार 53 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई है. हालांकि राहत की बात हैं कि इन सभी संक्रमित मरीजों में से 9 हजार 249 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो वापस घर लौटे हैं.
कोरोना के साथ बढ़ रहा ओमीक्रॉन का कहर
देश में कोरोना के साथ ही वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा जा रहा हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 1 हजार 525 लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाये गये हैं. वही अगर बात करें देश के पूर्वोत्तर राज्यों की तो वहां पर भी वायरस का बढ़ता प्रभाव देखा जा रहा हैं. बता दें कि असम में कोरोना के 150 नये मामले रिपोर्ट किए गये. जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई हैं. यहां फिलहाल 918 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. वहीं यहां अब तक 102 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं.
अलर्ट मोड पर सभी राज्यों के सीएम
कोरोना की तीसरी लहर के कारण सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा हैं. इसके मद्देनजर लगभग सभी राज्यों के सीएम अपने लोगों की सुरक्षा और संक्रमण से बचाव के लिए आपात मीटिंग कर कोरोना के नए guidelines जारी किए हैं. बीते दिनों झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन ने स्वस्थय मंत्री बन्ना गुप्ता और अन्य मंत्री के साथ बैठक की. वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के उच्चाधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई हैं.
Recent Comments