टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मुम्बई के घाटकोपर इलाके में एक गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई है. मौके पर फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियां तैनात हैं. एक न्यूज एजेंसी की ओर से जारी वीडियो में झुग्गियों के बीच भीषण आग का दृश्य दिख रहा है. आग की लपटें और धुआं ऊंचाई तक है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गौरतलब है कि घाटकोपर मुम्बई का घनी आबादी वाला इलाका है. ऐसे में आग की खबर से इलाके में दहशत है, क्योंकि आग के फैलने और अधिक नुकसान की आशंका है. इसी लिए दमकल की आठ गाड़ियां घटना स्थल पर तैनात हैं.
Recent Comments