टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में 3 अक्टूबर को हुए हिंसा को लेकर SIT की टीम ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. खबर की मानें तो 5000 पन्नों की इस चार्ज शीट में SIT ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया है. SIT ने माना है कि आशीष मिश्रा हिंसा के वक्त घटनास्थल पर ही मौजूद था.
इस चार्जशीट में पुलिस ने आशीष मिश्रा के एक रिश्तेदार को भी आरोपी माना है. रिश्तेदार वीरेंद्र शुक्ला पर आरोप है कि उसने सबूत छिपाया है. साथ ही आशीष मिश्रा के कार के पीछे चल रही दो गाड़ियों में एक गाड़ी वीरेंद्र शुक्ला की थी. SIT ने अपना यह 5000 पन्नों की चार्जशीट लखनऊ कोर्ट में पेश कर दी है. बता दें कि इस मामले में आशीष मिश्रा पहले से ही जेल में बंद है. उसके साथ 12 लोग और भी हवालात में कैद है. इस कड़ी में वीरेंद्र शुक्ला का नाम नया है जिसे पुलिस ने चार्जशीट में आरोपी बनाया है.
Recent Comments