टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अफगानिस्तान में एक नहर में हजारों लीटर शराब बहा दी गई है. इस बाबत जानकारी एक वीडियो से मी जो अफगानिस्तान के खुफिया महानिदेशालय (GDI)की ओर से जारी किया गया है.

क्या है मामला

अफगानिस्तान में पहले से भी शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध था. लेकिन तालिबान जिसकी पहचान कट्टर इस्लामी चरित्र को लेकर है, शराब के मामले में बिल्कुल सख्त है. तालिबान सरकार  की खुफिया एजेंसी की ओर से पिछले दिनों छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जब्त 3000 लीटर शराब काबुल के एक नहर में बहा दी गई. रविवार को इस बाबत सूचना GDI की ओर से जारी एक वीडियो के द्वारा दी गई. दरअसल तालिबान सरकार में यही परंपरा जारी की गई है. जब्त शराब को नहर में बहा दिया जा रहा और उसकी वीडियो इस दौरान तैयार की जाती.

खुफिया एजेंसी के एक अफसर वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि मुसलमानों को शराब बनाने और उसकी डिलीवरी से गंभीरता पूर्वक दूर रहना चाहिए. साथ ही सूचना दी गई कि इस छापेमारी के दौरान तीन डीलर को गिरफ्तार किया गया. हालांकि वीडियो में यह नहीं बताया गया कि छापेमारी कब की गई.

गौरतलब है कि कट्टरता के लिए पहचान रखने वाले तालिबानियों ने 15 अगस्त, 2021 से अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किया है. इसके बाद से ही देश भर में मादक पदार्थों के अभ्यस्त लोगों के साथ उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है.