टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस से मशहूर कॉर्डेलिया क्रूज एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार ड्रग्स के बजाए यह जहाज कोरोना को लेकर खबरों में बना हुआ है. दरअसल, मुंबई से गोवा पहुंचे इस जहाज में 2,000 लोग फंसे हुए हैं. उन्हें अधिकारियों द्वारा उतरने की परमिशन नहीं दी जा रही है. बता दें कि जहाज के चालक दल का एक सदस्य कोरोना पाज़िटिव पाया गया है. जिसके बाद सभी यात्रियों को जहाज पर ही रोक दिया गया है. सभी 2,000 यात्रियों को जहाज में ही आइसोलेट किया गया है.

RT-PCR रिपोर्ट आने के बाद ही यात्रियों को जाने की अनुमति मिलेगी

अधिकारियों का कहना है कि सभी का कोरोना जांच कराया गया है. उनके RT-PCR रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें जहाज से उतरने की अनुमति दी जाएगी. पोर्ट ट्रस्ट के एक अधिकारी के मुताबिक जहाज को समुद्र तट से दूर रोक कर रखा गया है. अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी यात्री कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद एक क्रू-मेंबर कोरोना से संक्रमित हो गया है. इसके बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी की कोरोना जांच कराई जा रही है. सभी अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है.