टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस से खबरों में आए एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को एनसीबी से कार्यमुक्त कर दिया गया है. बता दें कि समीर वानखेडे का मौजूदा एक्सटेंशन 31 दिसंबर को खत्म हो रहा था. इसके बाद उन्हें आगे का एक्सटेंशन नहीं मिला. समीर वानखेडे आर्यन खान की गिरफ़्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे. काफी समय से कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें एक्सटेंशन मिल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन पर बॉलीवुड स्टार से जबरन करोड़ों रुपए वसूली करने का आरोप लगा. इसके बाद उनका ग्राफ गिरना शुरू हो गया.
2008 बैच के IRS अधिकारी है समीर वानखेडे
समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS अधिकारी हैं. भारतीय राजस्व सेवा में उनकी पहली पोस्टिंग मुंबई एयरपोर्ट पर बतौर डिप्टी कस्टम कमिश्नर हुई थी. उसके बाद उन्हें बाद में आंध्र प्रदेश और दिल्ली भी भेजा गया. बाद में DRRI से उनका ट्रांसफर NCB में हुआ. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के बीच खलबली मचा दी. समीर वानखेडे के नेतृत्व में पिछले दो सालों में करीब 17 हजार करोड़ रुपए के नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया.
Recent Comments