टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - omicron के बढ़ते खतरे के बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस बहुत तेजी के साथ फैलता जा रहा है. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी है. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने आपको घर में ही क्वारंटीन कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने को कहा है.
संपर्क में आए लोगों से जांच की अपील
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में रैली की थी. अरविन्द केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा- 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. हल्के लक्षण हैं. मैंने घर में ही आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट करें और अपनी जांच करवा लें.'
Recent Comments