टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली में कोरोना संक्रमण का दर 5 प्रतिशत से ऊपर हो गया है. सोमवार को कोरोना संक्रमण के 4099 केस यहां आए. रविवार की तुलना में यह संख्या 28 प्रतिशत अधिक है. एक अनुमान के अनुसार दिल्ली में 15 जनवरी तक प्रतिदिन कोरोना के 20 से 25 हजार तक केस आ सकते हैं. सूत्रों की माने तो दिल्ली मे लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर वीकेंड कर्फ्यू लागू किया जा सकता. मंगलवार की दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथॉरिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
बढ़ सकता मौत का आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों की माने तो ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि दिल्ली में आठ जनवरी से करीब आठ-नौ हजार केस आने लगेंगे. यह आंकड़ा 15 जनवरी तक बढ़ कर प्रतिदिन 20 से 25 हजार प्रतिदिन के केस तक पहुंच सकता है. सूत्रों के मुताबिक AIIMS में अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों के केस में इजाफा होने लगा है. एक जनवरी के बाद से कोरोना के करीब पांच दर्जन लोग AIIMS में भर्ती हुए हैं. ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते केस के बीच मौत का बढ़ता आंकड़ा भी विशेषज्ञों को डरा रहा है. ऐसी आशंका है कि बढ़ते केस के साथ मौत के आंकड़े में भी इजाफा हो सकता है. गौरतलब है कि अभी देश में डेल्टा और ओमिक्रोन, ये दो वेरिएंट एक्टिव हैं.
Recent Comments