टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने की आशंका बढ़ गई है. दरअसल मुम्बई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए सरकार चिंतित है.

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लॉकडाउन के बाबत एक दो दिन में फैसला करने की बात कही है. वहीं  मुम्बई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने पहले ही घोषणा कर दी है कि यदि कोरोना के मामले 20 हजार से अधिक हुए तो लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. वहीं लोकल सेवा को लेकर भी जल्द कड़े फैसले लेने के संकेत विजय वडेट्टीवार ने दिए हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण सारी कोशिशों के बावजूद बेलगाम हो रहा. सोमवार को राज्य में कोरोना के 12160 नए मामले आए. वहीं 11 लोगों की मौत हो गई. राज्य में मरीजों की संख्या 6712028 हो गई है.