टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कांग्रेस पार्टी ने यूपी में अपने सभी चुनावी रैली और कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि अगले दो हफ्ते तक पार्टी उत्तरप्रदेश में कोई भी चुनावी सभा, रैली या कार्यक्रम नहीं करेगी. कांग्रेस की ओर से मीडिया से बात करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस को देश की चिंता है. इसलिए अगले दो हफ्तों तक पार्टी ने यूपी में चुनावी रैली और कार्यक्रमों पर रोक लगाने का फैसला किया है.
कांग्रेस ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का जिम्मेदार केंद्र को बताया. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बच्चों की वैक्सिनेशन की शुरुआत तो की जा चुकी है. लेकिन, वैक्सीन हैं कहां. देश में वैक्सीन की कमी है. वहीं उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की स्थिति को देखते हुए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
योगी आदित्यनाथ ने भी नोएडा रैली की रद्द
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नोएडा में गुरुवार को होने वाली रैली को रद्द कर दिया है. माना जा रहा है कि नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यह फैसला लिया गया है. नोएडा में यूपी के सभी जिलों की अपेक्षा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस हैं.
Recent Comments