टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के एक फ्लाइओवर पर 20 मिनट से भी ज्यादा देर तक फंसे रहे जिसके बाद उन्होंने अपना पंजाब दौरा रद्द कर दिया है. इसका जिम्मेवार केंद्र ने पंजाब सरकार को माना है. केंद्र सरकार ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम मोदी 15 से 20 मिनट तक फ्लाइओवर पर फंसे रहे. सुरक्षा में इस चूक के बाद प्रधानमंत्री मोदी फिरोजपुर में बिना कोई कार्यक्रम में हिस्सा लिए ही बठिंडा एयरपोर्ट लौट गए. इससे नाराज प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर पंजाब के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए अधिकारियों से कहा कि मुझे एयरपोर्ट जिंदा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री को थैंक्स बोलना.
खराब मौसम की वजह से सड़क मार्ग से जाने का किया था फैसला
दरअसल, प्रधानमंत्री हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने के लिए बठिंडा पहुंचे थे. पहले से कार्यक्रम तय था. उन्हें हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर जाना था. मगर, खराब मौसम और बारिश के कारण मौसम साफ होने तक 20 मिनट तक उन्होंने इंतजार किया. गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तब सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा करने का फैसला लिया गया. इसमें दो घंटे से अधिक समय लगने वाले थे. डीजीपी पंजाब पुलिस की ओर से जरूरी सुरक्षा इंतजाम की पुष्टि के बाद ही सड़क मार्ग से पीएम का काफिला आगे बढ़ा था. स्मारक से लगभग 30 किमी दूर पीएम के काफिले को फ्लाईओवर पर पहुंचते ही रुकना पड़ गया. दरअसल प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद कर रखा था. गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे. यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है.
Recent Comments