टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात के सूरत में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. वहां के सचिन इलाके में प्रेम डाइंग एंड प्रिंटिंग मिल के छह कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इन सभी का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि प्रिंटिंग मिल में हुए इस हादसे से वहां हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक जहरीला कैमिकल लीक होने से ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि हवा में कैमिकल फैलने से लोग बेहोश हो गए. इसके बाद इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. इस घटना से वहां आसपास अफरातफरी मच गई है. जानकारी के अनुसार खबर लिखने तक 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
रिपोर्ट : समीक्षा सिंह
दुःखद : सूरत में प्रिंटिंग मिल में कैमिकल लीक, 6 लोगों की मौत 20 से ज्यादा की स्थिति गंभीर

Recent Comments