टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आईटी से जुड़े फ्रेशर्स के लिए बड़ी खबर है. कोरोना महामारी के बावजूद भी भारतीय आईटी कंपनियां युवाओं के लिए बहाली लेकर आई हैं. इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसी कंपनियों में टेक्निकल एक्सपर्टों की जरूरत है. इसी के मद्देनजर इन कंपनियों में फ्रेशर्स की हायरिंग दोगुनी हो रही है. दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस यानि कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने भी हायरिंग शुरू कर दी है. टीसीएस अभी अपने ऑफ कैंपस हायरिंग ड्राइव के दूसरे चरण का संचालन कर रही है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी है.
कौन कर सकता है आवेदन ?
टीसीएस के ऑफ कैंपस हायरिंग ड्राइव में आवेदन करने की कुछ सीमाएं हैं. इस ड्राइव के लिए सिर्फ इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्र ही अप्लाई कर सकते हैं. इन सभी छात्रों के उत्तीर्ण होने का वर्ष 2021 या 2020 होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन ?
इस प्लेसमेंट ड्राइव में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले टीसीएस के TCS next पोर्टल (https://nextstep.tcs.com/campus/#/mainHome) पर जाएं. इसके बाद IT ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपने सारे डिटेल्स भरें और submit कर दें. इसके बाद ‘apply for drive’ पर क्लिक करें. इसके बाद प्रोसेस पूरा हो जाएगा. अगर आपको अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक करना हो तो track application पर क्लिक कर दें.
Recent Comments