टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में कोरोना का संक्रमण बेलगाम हो रहा. एक लाख के पार कोविड के मामले प्रति दिन आने लगे हैं. 7 जनवरी की सुबह पिछले 24 घंटों में संक्रमण के मामले 28.8% बढ़ गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 3,71,363 हो गई.
वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 302 मरीजों की जान गई है. अब तक देश में कोविड से हुई मौतों की संख्या बढ़ कर 4,83178 हो गई है. देश में कोरोना ने अचानक से रफ्तार पकड़ी और तीसरी लहर की दस्तक दी. 28 दिसंबर तक दस हजार से कम केस प्रतिदिन आ रहे थे. 28 दिसंबर की ही बात करें तो उस दिन कोविड के 6358 केस सामने आए थे.
Recent Comments