टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने IG लेवल की टीम गठित की है जो पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्टार जनरल को प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा चूक मामले के सारे रिकार्ड को सीज करने में मदद करेगी. NIA के वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो NIA के IG संतोष रस्तोगी इस टीम को लीड करेंगे. बता दें कि गृह मंत्रालय ने NIA के DG कुलदीप सिंह से एक टीम की मांग की थी. इसके बाद DG ने इसके बारे में लिखित आदेश जारी किया. इस टीम में IG संतोष रस्तोगी को DIGs विधि कुमार बिधी, कालीराज महेश कुमार और अमित कुमार, एसपी अमित सिंह, तेजिंदर सिंह और शंकर बी रायमेढ़ी असिस्ट करेंगे.
गृह मंत्रालय ने बनाई थी तीन सदस्यीय कमिटी
बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा तीन सदस्यीय एक कमिटी बनाई गई है. इस कमिटी ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक के जिम्मेदार पंजाब पुलिस के DG सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, पंजाब ADGP, पटियाला IGP और फेरोजपुर डीआईजी के साथ लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को समन किया था. इसके बाद गृह मंत्रालय ने NIA की टीम को पंजाब भेजने का फैसला किया है.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई थी चूक
5 जनवरी को पंजाब पुलिस की लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को फेरोजपुर से पहले एक फ्लाइओवर पर 15 से 20 मिनट तक रुकना पड़ा था जिसके बाद प्रधानमंत्री वापस एयरपोर्ट लौट गए. गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक माना है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को प्रधामन्त्री मोदी की सुरक्षा चूक मामले के सभी रेकोर को सीज कर सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. इसके बाद गृह मंत्रालय ने NIA की टीम को पनजब भेजने का फैसला किया है.
Recent Comments