टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने चुनाव को सात फेज में कराने का ऐलान किया है. चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तरप्रदेश में सात चरण में चुनाव होंगें, जबकि मणिपुर में 2 चरण में चुनाव होंगे. वहीं पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में चुनाव होंगे. यूपी में 10 फरवरी को पहला चरण, 14 फरवरी को दूसरा चरण, 20 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथा चरण, 27 फरवरी को पांचवा चरण, 3 मार्च को छठा चरण और 7 मार्च को आखिरी यानि कि सातवें चरण का चुनाव कराया जाएगा.

10 मार्च को आएगा रिजल्ट

मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि 10 मार्च को चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी.  

कोरोना नियमों का होगा सख्ती से पालन

चुनाव आयोग के मुख्य सचिव सुशील चंद्रा ने मीडिया को बताया कि इस बार कुल 18.34 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. वहीं 24.9 लाख मतदाता इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे. वहीं यूपी में 29 प्रतिशत मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि सभी कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराया जाएगा. पोलिंग बूथ ग्राउन्ड फ्लोर पर बनाए जाएंगे. हर बूथ पर मास्क, सैनिटाइज़र, ग्लोव्स, थर्मल स्कैनर आदि की व्यवस्था कराई जाएगी. इसके साथ ही 15 जनवरी तक पूरी तरह से किसी भी प्रकार की रैली, रोड शो या राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों से ऑनलाइन प्रचार करने के लिए कहा है.