टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  तेलुगु के जाने माने एक्टर सत्यराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 7 जनवरी को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद उनकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. बता दें कि सत्यराज तेलुगु सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं. फिल्म बाहुबली में कटप्पा का किरदार निभाने के बाद उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना ली. वे शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी नजर आ चुके हैं.

डॉक्टरों की मानें तो सत्यराज अब तेजी से ठीक हो रहे हैं और दो से तीन दिनों के अंदर वो घर जा सकते हैं. बता दें कि कई सारे तेलुगु और तमिल सिनेमा कलाकार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू और म्यूजिक डायरेक्टर थमन का भी नाम शामिल है. इन सभी के फैंस इनकी जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.