टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. कई राज्यों ने कोरोना को लेकर सख्ती बरती है और कड़े नियम लागू किए हैं.फिर भी देश में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी आज कोरोना की स्थिति की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक में देश में कोरोना के हालातों को लेकर चर्चा की जाएगी. यह बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी.
1.50 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले
देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 1,59,632 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस दौरान 40,863 लोग ठीक भी हुए हैं जबकि 327 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में दिन प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हो रहा है. अब यह पॉजिटिविटी रेट 19.60 फीसदी पर पहुंच गया है.
Recent Comments