टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. लगातार चौथे दिन देशभर में 1 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. बीते 24 घंटे में 1.80 लाख के करीब नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन आंकड़ों की अभी और बढ़ने की संभावना है. बीते दिन 1 लाख 79 हजार 554 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 146 लोगों ने अपनी जान गवायी है. इसके साथ ही 46,441 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं. वहीं देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29% हो गया है. देश में अभी कुल एक्टिव केसों की संख्या 7 लाख 84 हजार 580 है.
महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित
सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 2 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. राहत की खबर ये है कि मुंबई में 3 दिन बाद नए केस में 4% की कमी आई है. मगर, महाराष्ट्र में बीते दिन कुल 44,388 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब भी पॉजिटिव केस का बढ़ना जारी हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंच गया है. बीते दिन दिल्ली में 22,751 नए मामले मिले.
Recent Comments