टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जल्द ही अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. वर्ल्ड कप के ठीक पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच वॉर्म-अप मैच खेला गया. इसमें भारत ने वेस्ट इंडीज को 108 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम 43 ओवर में ही 170 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निशांत सिंधु ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान यश धुल ने 52 रन बनाए. इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज आराध्य यादव ने 42 रन जोड़ें. वेस्ट इंडीज की ओर से जोहान लेने ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

279 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 170 रनों पर ही ढेर हो गई. वेस्ट इंडीज की ओर से ओपनर मैथ्यू नंदू ने 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. भारत की ओर से ऑफ स्पिनर कौशल तांबे और मानव पारख ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं तेज गेंदबाज गर्व सांगवान और लेग स्पिनर अनीश्वर गौतम के खाते में दो-दो विकेट आए.    

14 जनवरी से शुरू होगा वर्ल्ड कप

अंडर-19 वर्ल्डकप इस बार 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. इस बार वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम ने अब तक 4 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.