टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार और प्रशासन बार-बार लोगों से मास्क पहनने और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. मगर पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग से कुछ लोग नाराज भी हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली में हुआ. जब पुलिस ने एक व्यक्ति को मास्क नहीं पहनने पर रोका तो वह व्यक्ति भड़क गया और वह पुलिस वालों से दुर्व्यवहार करने लगा. पुलिस द्वारा उसे समझाया गया लेकिन उसने एक ना सुनी. उस व्यक्ति ने अपनी पिस्टल से पांच राउन्ड फ़ायरिंग भी की.
वेलफेयर अधिकारी के पद पर कार्यरत है आरोपी
पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने से रोके जाने पर भड़के शख्स का नाम आदेश है. आदेश पेशे से वकील हैं और वह वेलफेयर अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस ने बताया कि पटपड़गंज एक्सटेंशन का रहने वाला आदेश शनिवार देर रात कर्फ्यू के दौरान अपनी पत्नी और चचेरे भाई के साथ कार में कहीं जा रहा था. इस दौरान सीमापुरी गोलचक्कर के पास गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी ने उनके वाहन को रोका और बिना मास्क लगाए इतनी देर से बाहर निकलने का कारण पूछा. पुलिस ने बताया कि इस दौरान हाथापाई शुरू हो गई. इसके बाद एक अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचा. पुलिस ने आगे बताया कि शराब के नशे में आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से जमीन पर पांच राउंड गोलियां भी चलाईं. पुलिस ने मामले से जुड़ा FIR दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Recent Comments