टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी बनाने का आदेश दिया है. इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में पंजाब सरकार और केंद्र सरकार द्वारा अपने-अपने स्तर से चल रही जांच को तुरंत रोकने का आदेश दिया है.

सीजेआई एनवी रमन्ना ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अगुआई में एक कमेटी बनाएंगे. इसमें डीजीपी चंडीगढ़, आईजी एनआईए, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल, एडीएल, डीजीपी पंजाब सिक्योरिटी को भी शामिल किया जाएगा ताकि जांच स्वतंत्र तरीके से हो.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई थी चूक

बता दें कि 5 जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को बीच में ही रोक दिया गया था. पीएम के रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारी आ गए थे जिसके कारण प्रधानमंत्री 15-20 तक बीच सड़क पर ही रुके रहे. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई गई. इस पूरे मामले की जांच पंजाब सरकार और केन्द्रीय गृह मंत्रालय की अलग-अलग कमेटी कर रही है.