टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा विमान दुर्घटना टल गया. एयरपोर्ट पर एयर इंडिया प्लेन को पुश बैक देने वाले ट्रॉली गाड़ी में आग लग गई. हादसे के वक्त प्लेन में 85 लोग सवार थे. गनीमत रही कि इस आग से प्लेन और उसमें बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. अभी पुश बैक ट्रॉली में आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.
फ्लाइट को मुंबई से जामनगर के लिए भरना था उड़ान
बता दें कि यह हादसा V26R स्टैंड पर हुआ, जहां पुशबैक ट्रॉली को मुंबई से जामनगर जाने वाले प्लेन को पुशबैक देना था. जिसमें अचानक आग लग गई. हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. लेकिन, एयरपोर्ट प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर तुरंत ही काबू पा लिया. इस पूरे हादसे में फ्लाइट को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बता दें कि पुश बैक ट्रॉली एक ट्रैक्टर होता है जो विमान को धकेलने के लिए काम करता है. इसी ट्रॉली से विमान को खींच कर रनवे पर लाया जाता है.
Recent Comments