टीएनपी डेस्क(TNP DESK)

नई दिल्ली -  देश में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है. वहीं  देश की राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. बता दें कि बीजेपी ऑफिस में कोरोना के एक साथ 42 मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक  बीजेपी ऑफिस  में 42 लोगों की  कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आई है. चुनाव को लेकर  जब बैठक होनी थी, तब इतनी संख्या में लोगों का कोरोना पॉजिटिव होना पार्टी के लिए चिंता की बात है. ऐसे में अब  राजनीतिक पार्टियों की मुसीबत  बढ़ गई है.

बीजेपी नेता हुए कोरोना संक्रमित

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के कई  नेता कोरोना की चपेट में आ  चुके हैं.  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही संक्रमित लोगों में सुरक्षाकर्मी से लेकर स्टाफ मेंबर भी शामिल हैं. फिलहाल संक्रमण बढ़ते देख चुनावी रैलियों पर रोक लगी हुई है. हालांकि इसके बारें में अब तक पार्टी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट  नहीं दिया गया है.