टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यीय एक कमेटी का ऐलान कर दिया है. इस कमेटी को लीड जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एक कमेटी बनाने का ऐलान किया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की कमेटी द्वारा कराने की बात कही थी. साथ ही पंजाब सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चल रही जांच को रोकने का भी आदेश दिया था. इसके बाद जाकर इस नई कमेटी की घोषणा की गई है. यह कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी.
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज पूरे मामले की करेंगे जांच
यह कमेटी पता लगाएगी कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मूल कारण क्या था? साथ ही सुरक्षा को और अभेद्य बनाने के लिए क्या किया जा सकता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रखा था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले की स्वतंत्र जांच कराने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा किया जाएगा.
Recent Comments