टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- 'बजरंगी भाईजान' फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा को 'भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है. अभिनेत्री ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है.

बता दें कि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे अवॉर्ड लेती हुईं नजर आ रहीं हैं. उन्होंने ये अवॉर्ड सलमान खान और फ़िलों बजरंगी भाईजान की टीम को डेडिकेट किया है.  हर्षाली लिखती हैं कि "श्री भगत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र के राज्यपाल) से भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार पाकर धन्य हो गई हूं."

पाकिस्तानी लड़की मुन्नी की भूमिका निभाई थी

इस फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया था और सलमान खान फिल्म बजरंगी भाईजान में मुख्य अभिनेता थे. हर्षाली लिखती हैं “ मुझ पर विश्वास करने के लिए यह पुरस्कार सलमान खान, कबीर खान और मुकेश छाबड़ा अंकल को डेडिकेट करना चाहती हूं और साथ ही पूरी बजरंगी भाईजान टीम को धन्यवाद. श्री भगत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र के राज्यपाल) की ओर से भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. बता दें कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में हर्षाली ने एक पाकिस्तानी लड़की मुन्नी की भूमिका निभाई थी, जो भारत में खो जाती है.