टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यूपी विधान सभा से पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है. योगी सरकार में वन मंत्री का कार्यभार संभाल रहे दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दए दिया है. माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ-साथ दारा सिंह भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि दायर सिंह 2017 के पहले बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. वे अभी मऊ के मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्हें मनाने के लिए बीजेपी लगातार कोशिश कर रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी दिया था इस्तीफा
बता दें कि बीजेपी के बड़े नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पिछड़ों दलितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीजेपी छोड़ने का भी ऐलान किया है. माना जा रहा है कि वे समाजवादी पार्टी जॉइन करने वाले हैं. इसके बारे में वे 14 से 15 तारीख के बीच में कोई फैसला लेंगे.
Recent Comments