टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में कोरोना संक्रमण ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. तीसरी लहर में पहली बार 2.47 लाख से भी ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. देश में कोरोना संक्रमण की हालत देखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए होगी. इस बैठक में कोरोना के हालातों पर चर्चा होगी,
बीते 24 घंटे में मिले 2.47 लाख मरीज
बीते 24 घंटे में 2 लाख 47 हजार नए मरीज सामने आये हैं. इसी के साथ देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 13.11 फीसदी हो गई है, अभी पूरे देश में 11 लाख 17 हजार एक्टिव केस हैं. राहत की खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में 84 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, वही बीते 24 घंटे में 380 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में अकेले 46,723 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में 27,561 नए कोरोना मामले दर्ज किया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 22,155 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा और भी राज्यों की हालत खराब है. तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
Recent Comments