रांची(RANCHI)राज्य के कुछ क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में बरसात के साथ साथ बर्फ़बारी भी हुई है.राजधानी के कांके क्षेत्र में बर्फ़बारी के साथ साथ ओलावृष्टि भी देखी  गयी है.मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिमी क्षेत्रों में 13 जनवरी को दक्षिणी भागों में कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई गयी है.अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.2 से 4 डिग्री सेल्सियस  तापमान में गिरावट की संभावना है.राज्य भर में अगले 2 से 3 दिन सुबह में कोहरा या धुंध देखी जा सकती है.वहीं 14 जनवरी को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा देखी जा सकती है.वहीं 16 ,और 17 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध तथा बाद में आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)