टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विधायक और विधायक के बेटे का रुवाब तो सब जानते हैं और इस रुवाब के कई किस्से भी आपने सुने होंगे. ऐसा ही एक मामला आंध्रप्रदेश से सामने आया है. जहां विधायक के बेटे और एयरपोर्ट के मैनेजर के विवाद का खामियाजा पूरे एयरपोर्ट के कर्मचारियों को भुगतना पड़ा है.
एयरपोर्ट के अधिकारियों से हुआ था विवाद
दरअसल, आंध्र प्रदेश के विधायक बी करुणाकर रेड्डी के बेटे से रेनीगुंटा एयरपोर्ट के मैनेजर सुनील की विवाद हो गई. इसके बाद एमएलए के बेटे अभिनय रेड्डी को एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया. इससे नाराज अभिनय रेड्डी ने तिरुपति एयरपोर्ट पर पानी की सप्लाई रोक दी. इससे वहां के आवासीय क्वार्टर के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
क्या है पूरा मामला?
रेड्डी सत्तारूढ़ युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता हैं. बता दें कि तिरुपति का रेनीगुंटा एयरपोर्ट भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. यह पूरा विवाद उस समय का है जब अभिनय रेड्डी इसी सप्ताह की शुरुआत में आंध्र प्रदेश के मंत्री बोत्सा सत्यनारायण के स्वागत के लिए एयरपोर्ट गए थें. इस दौरान उनकी वहां के अधिकारियों के साथ बहस हो गई. बता दें कि बोत्सा सत्यनारायण राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेने के लिए तिरुपति पहुंचे थे. उन्ही की अगवानी करने अभिनय रेड्डी एयरपोर्ट गए थे. एयरपोर्ट पर बहस के बाद एयरपोर्ट के मैनेजर सुनील ने अभिनय और उनके सहायक को एयरपोर्ट में घुसने पर रोक लगा दी. इसके बाद रेनीगुंटा एयरपोर्ट और स्टाफ आवासीय क्वार्टरों में पानी की सप्लाइ बंद कर दी गई. इसे अभिनय द्वारा लिए गए बदले के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, नगर निगम का कहना है कि पाइप लाइन में रुकावट के कारण पानी की सप्लाइ बाधित हुई है.
Recent Comments