टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत की ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया में सबसे अच्छी मिसाइलों में से एक है. भारत इस मिसाइल का निर्यात भी करता है. इसी से जुड़ी बड़ी खबर है कि फिलीपींस भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने जा रहा है. फिलीपींस ने शुक्रवार को ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड से अपनी नौसेना के लिए एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है. यह डील करीब 37.49 करोड़ अमेरिकी डॉलर का है. फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा विभाग द्वारा ब्रह्मोस के अधिकारियों को इसके बारे में बताया गया है.
4321 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मार करने में सक्षम ब्रह्मोस
बता दें कि भारतीय नौसेना और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का 11 जनवरी को ही सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल को भारत और रूस ने मिलकर बनाया है. भारत की ओर से डीआरडीओ इस मिसाइल का प्रतिनिधत्व करता है. ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल ध्वनि की रफ्तार से तीन गुना तेज गति यानी 4321 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मार करने में सक्षम है.
चीन और फिलीपींस का चल रहा है विवाद
बता दें कि दक्षिणी चीन सागर फिलीपींस क चीन के साथ अधिकार क्षेत्र को लेकर विवाद चल रहा है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि फिलीपींस ब्रह्मोस मिसाइल को अपने तटीय इलाकों में तैनात कर सकता है. इससे चीन को बड़ा झटका लगा है. वहीं अमेरिका का सहयोगी देश फिलीपींस भारत और रूस के बने अधिकार पर अपना भरोसा जता रहा है. इसे भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
Recent Comments