धनबाद(DHANBAD) | आईआईटी आई एस एम के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के डयूल डिग्री प्रोग्राम के छात्र अभिनव झा को गूगल ने 56 लाख का पैकेज ऑफर दिया है. 21 -22 सत्र के लिए संस्थान के किसी भी छात्र को ऑफर दिए जाने वाला यह दूसरा बड़ा पैकेज है. इससे पहले संस्थान के एक छात्र को अमेजन ने एक करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर दिया था. उसे यह पैकेज अमेजन द्वारा ऑफ केंपस इंटरव्यू के दौरान दिया गया था. अभिनव को भी यह ऑफर गूगल द्वारा ऑफ केंपस इंटरव्यू के दौरान दिया गया है. गूगल से पहले अभिनव को दूसरी कंपनी की ओर से भी जॉब ऑफर किया गया था लेकिन उसका पैकेज 30 लाख का था. बता दें कि आईआईटीआई आई एस एम को छात्रों को इस साल शानदार प्लेसमेंट मिल रहा है. 128 आईआईटी आई एस एम छात्रों को 30 लाख से अधिक का पैकेज इस सत्र में ऑफर किया गया है.
रिपोर्ट; अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments