टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यूपी चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे यूपी पुलिस भी सतर्क होते जा रही है. एक दिन पहले ही कानपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपए बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने रविवार को बांदा में वाहन चेकिंग में 28 किलो विस्फोटक बरामद किया है. इससे खलबली मच गई है. विस्फोटक के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. खबरों की मानें तो इस विस्फोटक के द्वारा यूपी में चुनाव का माहौल बिगाड़ने की तैयारी थी.
तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल
बता दें कि उत्तरप्रदेश में विधान सभा के पहले चरण के मतदान को लेकर पुलिस बहुत ही सक्रिय है. इन दिनों पुलिस की कई टीमें शहर और राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग कर रही है. इसी दौरान पुलिस बांदा में वाहन चेकिंग कर रही थी जिसमें पुलिस के हाथों 28 किलो विस्फोटक हाथ लगा है. गिरफ्तार तीनों अपराधी विस्फोटक के बारे में पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 28 किलो विस्फोटक के अलावा इनके पास से 195 फ्यूज और आधा किलो सुतली भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आगे बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
Recent Comments