टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के सबसे पुराने क्लबों में से एक हैदराबाद के सिकंदराबाद क्लब में बीते दिन आग लग गई. आग इतनी भयन थी कि 144 साल पुराना ये क्लब जलकर पूरी तरह राख हो गया. गनीमत रही कि इस आग से किसी भी जान नहीं गई. पुलिस ने बताया कि इस इमारत में रात के करीब तीन बजे आग लगी थी, जिस पर काफी मशक्कत के बाद सुबह छह बजे काबू पाया गया. आग की वजह से मुख्य इमारत पूरी तरह जल गया है. दमकल विभाग की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

क्लब बंद होने के कारण टला बड़ा हादसा

अधिकारियों का कहना है कि शुक्र है कि क्लब बंद था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के कारण क्लब बंद था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगा है.  वहीं इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि क्लब के रसोई में रखे गैस सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ है जिससे आग इतना विकराल हो गया. बता दें कि सिंकदराबाद क्लब की स्थापना 1878 में की गई थी. यह अंग्रेजों द्वारा स्थापित सबसे पुराने क्लबों में से एक था. इस आग के कारण क्लब की करोड़ों की संपत्ति जल कर खाक हो गई.