झुमरी तिलैया (JHUMARI TAIYLA) - भारत निर्वाचन आयोग ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड के भाजपा के नेता अलर्ट मोड पर आ चुके हैं. यहां के नेताओं को भाजपा ने यूपी चुनाव की जिम्मेवारी सौंपी है. इन राज्यों में चुनाव होने हैं. बता दें कि चलें उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव होने हैं. इसमें कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के अलावे चतरा सांसद सुनील सिंह, धनबाद के वरीय नेता गणेश मिश्रा आदि का भी नाम शामिल है.

कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को यूपी के 14 जिलों के 52 विधानसभा का मिला दारोमदार

बता दें कि भाजपा की केंद्रीय कमेटी ने पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को सितंबर माह में ही उत्तर प्रदेश के कानपुर से बुलंद खंड के कई विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी नियुक्त किया गया. लगातार 5 महीने से उत्तर प्रदेश के कानपुर से बुलंद खंड के 14 जिलों के अंतर्गत 52 विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने बैठक की है और लगातार बैठकों का दौर जारी है. वहीं चुनाव की घोषणा होते ही सांसद ने चुनाव तारीखों का स्वागत करते हुए कहा कि यूपी में फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनेगी. बता दें कि भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को कन्नौज, इटावा कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, जालौन, चित्रकूट, महोबा ,फतेहपुर ,फर्रुखाबाद , औरैया, आदि जिलों के 52 विधानसभा में इनका दायित्व दिया गया है और वर्तमान समय में पन्ना प्रमुख तक की बैठक सांसद कर चुकी है. आने वाले दिनों में इन विधानसभा चुनाव का दारोमदार इन पर टिका हुआ है. पहला चरण का चुनाव 10 फरवरी और अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को संपन्न होगा चुनाव को लेकर उत्तरी छोटानागपुर के वरिय नेताओं को चुनाव प्रचार में भेजा जाएगा.

रिपोर्ट : अमित कुमार, झुमरी तिलैया