टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अब जब कभी ट्रेन का सफर करना हो तो स्वाद और पेट भरने के लिए ज्यादा सोचने की दरकार नहीं. चलती ट्रेन में भी अब आप पिज्जा ऑर्डर कर सकते हैं और वह भी अपने पसंदीदा ब्रांड का. रेलवे अब अपने यात्रियों को यह सुविधा देने जा रहा है.
 भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ई कैटरिंग सर्विस शुरू कर रहा है. केएफसी, डोमिनोज, पिज्जा हट, हल्दीराम जैसे ब्रांड से इस बाबत एग्रीमेंट का काम चल रहा है. अगर सब कुछ अच्छा रहा तो जल्द ही चलती ट्रेन से अपनी पंसद के ब्रांड का पिज्जा ऑर्डर कर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. लंबी सफर करने वालों या फिर उन्हें जिन्हें ट्रेन का खाना रास नहीं आता, उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प रहेगा. बहरहाल इस सूचना के बाद से यात्रियों खास कर युवा यात्रियों में उत्साह है.
#pizza #dominoz #haldiram #irctc #indian_railway