टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी की खरीद-बिक्री पर लगाम की योजना बना रही है. अब इन्हें कर के दायरे में लाया जा सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगामी बजट में इस बाबत एक प्रस्ताव लाया जा सकता है,
नांगिया एंडरसन एलएलपी के कर प्रमुख अरविंद श्रीवत्सन ने मीडिया से बात के दौरान कहा कि सरकार अगामी बजट में एक सीमा से ऊपर क्रिप्ट करेंसी की खरीद-बिक्री को टीडीएस/टीसीएस के दायरे में लाने का विचार कर सकती है. कहा कि विशेष लेन-देन के दायरे में आने के बाद आयकर अधिकारियों को इस बाबत मुक्कमल जानकारी हो सकेगी. कहा कि लॉटरी, गेम शो, पहेली आदि में होने वाली आय में 30 प्रतिशत का उच्च कर लगता है. वैसे ही क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन पर भी लगना चाहिए.
Business : अब क्रिप्टो बिजनेस पर लगेगा 30 प्रतिशत का टैक्स !

Recent Comments