TNP DESK:पद्म विभूषण से सम्म्मानित प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन हार्ट अटैक से हुआ है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की मध्यरात्रि में उन्होंने अंतिम सांस ली है.कई हस्तियों और राजनीतिक नेताओं ने शोक प्रकट किया है.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है की "भारतीय नृत्य कला को विश्वभर में विशिष्ट पहचान दिलानेवाले पंडित बिरजू महाराज जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ है.उनका जाना सम्पूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.शोक की इस घडी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ है."
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments