टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले पूर्व सैनिकों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे में बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली गई हैं. रेलवे की तरफ से गेटमैन के 323 पदों पर भर्ती का notification जारी किया गया है. इसके लिए इच्छुक candidate 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. उत्तर पूर्व रेलवे (NER) ने गेटमैन पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. जिसके आधार पर पूर्व सैनिक NER भर्ती 2022 के लिए 20 फरवरी 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

ऐसे करें पदों के लिए अप्लाई

बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इस भर्ती में कुल 323 रिक्त पदों को भरा जाना है.

आवेदन की अंतिम तारीख

वहीं इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2022 है.

10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

इसके लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास की है. इसके साथ ही अप्लाई करने की अधिकतम आयु 65 वर्ष की निर्धारित की गई है. इसका चयन सेवा के वर्षों के आधार पर किया जाएगा.