टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- चुनाव आयोग द्वारा चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी डिजिटल प्रचार के लिए पूरी ताकत लगा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद करेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
रैलियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पहली बार पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बात करेंगे और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने पर जोर देंगे.
बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का ये पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसीलिए पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा है. खुद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह प्रचार का हिस्सा हैं.
Recent Comments