टीएनपीडेस्क(TNPDESK): ईडी ने पंजाब के मोहाली समेत दस जगहों पर एक साथ छापेमारी किया है. अवैध माइनिंग और अवैध पैसे का लेन देन मामले में छापेमारी किया गया है. जिसमे सीएम चन्नी के रिस्तेदार भूपिंदर सिंह हनी का भी घर शामिल है. पहले विपक्ष भी सीएम के करीबी पर अवैध सैंड माइनिंग का आरोप लगा चुके. ईडी ने मोहाली की होमलैंड सोसाइटी पर भी छापा मारा है. होमलैंड सोसाइटी में सीएम चन्नी के साले का भी मकान है. आरोप है कि भूपिंदर सिंह ने रेत खनन के ठेके हासिल करने के लिए कथित तौर पर पंजाब रियल्टर्स नाम से एक फॉर्म बनाई थी. ईडी को शक है कि रेत खदान के ठेके लेने के लिए काला धन का भी उपयोग किया गया है.पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे है और बयान बाजी के दौर जारी है. ईडी की छापेमारी के बाद पंजाब में राजनीति पारा चढ़ने की भी उम्मीद है.
रिपोर्ट :समीर हुसैन ,रांची
Recent Comments