टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोविड 19 की एक के बाद एक लहर आने से जहां आम आदमी शारीरिक मानिसक सुकून खो रहा है, वहीं अर्थव्यवस्था भी बार बार बेपटरी सी हो रही है. इसके बीच एक राहत भरी खबर आई है. पीडब्ल्यूसी की सलाना ग्लोबल सीईओ सर्वे रिपोर्ट की माने तो भारतीय अर्थव्यवस्था अगले एक साल में अच्छी रफ्तार पकड़ेगी.


क्या है मामला
वर्ष 2021 के अक्टूबर-नवंबर माह के दौरान एक सर्वे हुआ था जिसमें 89 देशों के 4446 सीईओ की राय ली गई थी. सर्वे में शामिल 99 प्रतिशत भारतीय सीईओ की मानें तो डेल्टा, ओमिक्रोन की तमाम बाधाओं को एक के बाद झेलने के बाद भी अगले 12 महीने में देश की आर्थिक वृद्धि दर में सुधार होगी. हालांकि पीडब्ल्यूसी की भारतीय यूनिट के चेयरमैन संजीव कृष्णन ने माना कि ओमिक्रोन ने कुछ चीजों को प्रभावित किया है, पर इससे उबरने के आसार भी दिख रहे. अगर ग्लोबल बेहतरी की बात करें तो सर्वे में शामिल 94 प्रतिशत सीईओ इसको लेकर भी आशान्वित दिखे. कहा कि अगला एक साल ग्लोबल इकोनोमिक के फील्ड में भी बेहतर नतीजे दिखाएगा.