टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- मुंबई नौसेना डाकयार्ड में मंगलवार को एक हादसा हो गया. इसमें तीन नौसैनिकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आईएनएस रणवीर के आंतरिक  हिस्से में एक धमाका हुआ है, जिसमें तीन नौसैनिकों को जान गंवानी पड़ी. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद ही स्थिति को काबू में लाने की कोशिश शुरू कर दी गई.जहाज के चालक दल के सदस्यों ने तुरंत ही स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया. जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. खबरों के मुताबिक, पूर्वी नौसेना कमान में आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से ही तटीय इलाके में ऑपरेशनल तैनाती पर था औऱ उसे कुछ देर बाद ही तट की ओर लौटना था, तभी ये विस्फोट हुआ. इस मामले में बोर्ड ऑफ इनक्वायरी का आदेश दे दिया गया है. जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. हालांकि अभी तक इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या घटना में कुछ अन्य नौसेना कर्मी भी घायल हुए हैं या नहीं. 

जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना की ओर से इस विस्फोट के कारणों की जांच करने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश जारी कर दिया गया है.